रविवार, 13 सितंबर 2015

लोग हानि का अर्थ जानते भी हैं? पैसे की हानि तो कुछ होती ही नहीं, वे धातुएँ और काग़ज़ जिनसे पृथ्वी की बराबर नेमतें ग़लत हाथों में चली गईं? प्रतिष्ठा और यश? या वे छवियां जो तुम्हारी नहीं थीं तुम पर चस्पां हुईं और तुमने अपने को पहचानना बंद कर दिया? 
हानि होती हैं अपनों को खोने की, एक मुट्ठी राख़ तक नहीं बाकि रहती जिनकी, जिसे हवा उड़ा ले जाती है, लहर बहा ले जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

गोप्य प्रसंग

एक बार पार्वती ने पूछ ही लिया, "यह स्त्री कौन है जो आपके केशों में छिपी हुई है ?" और फिर तो वह अपनी शिक़ायत कहती ही गईं। "अर्ध...