बीते 16 सितंबर को एम एस अम्मा यानी एम एस सुब्बुलक्ष्मीका 108वाँ जन्मदिन था। उनको भारत रत्न मिला है और जो भारतीय संगीत के क्षेत्र में पिछली सदी की ही नहीं अब तक की महान विभूतियों में एक हैं। उन पर फ़िल्म बनते बनते रह गई और हाल में ही अनु पार्थसारथी और विद्या बालन ने उनको एक फोटोग्राफिक ट्रिब्यूट दिया। उस ट्रिब्यूट को देखकर ही मन कितना अच्छा हुआ। काश! फ़िल्म भी बन पाती। मुझे एम एस अम्मा बहुत पसंद। शब्दों का संगीत उनके गले से ऐसे फूटता है कि हम उसमें बह जाते हैं।
सुंदर है इस लिए बता रही हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.